In Nagpur, Maharashtra, a case has been reported last week of allegedly molestation a 19-year-old girl and putting an iron rod in private parts. Police gave this information on Monday. Police have arrested the accused. Nagpur police said that the incident occurred on Tuesday 21 January. The 52-year-old accused Yogilal Rahangadale works as a supervisor in a textile mill.
महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले सप्ताह 19 साल की युवती के साथ कथित तौर पर दरिंदगी करने और प्राइवेट पार्ट्स में लोहे की रॉड डालने के मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नागपुर पुलिस ने बताया कि ये घटना पिछले मंगलवार 21 जनवरी की है. 52 वर्षीय आरोपी योगीलाल रहंगदाले एक कपड़ा मिल में बतौर सुपरवाइजर काम करता है.
#Nagapur #19YearOldGirl #PrivatePart